अपने देश में अगर किसी जानवर से अपने औलाद की तुलना करते है तो लोग शेर से करते हैं इसकी वजह हम सब लोग जानते हैं शेर जंगल का राजा होता है और बहुत ही बहादुर होता है किसी से नहीं डरता है लेकिन तुर्की के लोग अपने बच्चों को की तुलना शेर से नहीं बल्कि भेड़िए से करते हैं आपको सुनकर अजीब लगा होगा लेकिन जब भेड़िए के बारे में आप जानेंगे तो आप भी यही चाहेंगे हम अपनी औलाद की भी तुलना शेर के बजाय भेड़ियों से करें।
भेड़िया अकेला ऐसा जानवर है जो अपने मां-बाप का वफादार होता है यह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा करता है एक गैरतमंद जानवर है भेड़िया अकेला ऐसा जानवर है जो अपनी आजादी पर कभी किसी से समझौता नहीं करता और किसी का गुलाम नहीं बनता जबकि शेर समेत हर जानवर को गुलाम बनाया जा सकता है भेड़िया कभी मरा हुआ नहीं खाता और यही जंगल के बादशाह का तरीका है और ना ही भेड़िया अपनी मां बहन पर गलत निगाह रखता है बाकी दूसरे जानवर से ये अलग है भेड़िया अपनी पत्नी का इतना वफादार होता है वह कभी उसके अलावा किसी दूसरी मादा भेड़िया से संबंध नहीं बनाता उसी तरह उसकी मादा भेड़िया भी उसके साथ वफादार रहती है।
भेड़िया में एक खुसूसियत यह होती है वह अपनी औलाद को पहचानता है क्योंकि उनके मां-बाप आप एक ही होते हैं जोड़े में से अगर कोई एक मर जाए तो दूसरा मर’ने वाले की जगह पर कम से कम 3 महीना खड़ा मातम अफ’सोस करता है भेड़िए को अरबी जुबान में इब्नूल-बार कहा जाता है यानी नेक बेटा क्योंकि जब उसके माता-पिता बूढ़े हो जाते हैं तो उनके लिए शिकार करता है उनका पूरा ख्याल रखता है इसलिए तुर्क लोग अपनी औलाद को शेर की बजाय भेड़िए से तुलना देते हैं उनका मानना है कि शेर जैसा खूं’खार बनने से बेहतर है भेड़िए जैसा नस्ली हो इसलिए तुर्क अपनी औलाद को शेर के बजाय भेड़िए से तुलना देते हैं।