Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

लखनऊ। प्रत्येक वर्श की भांति इस वर्श भी विकासदीप बिल्डिंग प्रंागण स्थित मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सादगी से झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय पार्शद सुषील कुमार तिवारी पम्मी और क्लब के संरक्षक मुरलीधर आहूजा, अध्यक्ष एस एम पारी  व क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने झंडा फहरा कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की षुभकामनाएं दी। इस वर्श चूंकि कोरोना महामारी के चलते सोषल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ख्याल रखा एवं पालन किया गया। इस अवसर पर कुछ वरिश्ठ और युवा छायाकारों/कैमरामैनों को सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्र के नगर निगम सफाई कर्मचारियों के चार सुपरवाइजरों को भी कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पाशर्द सुषील तिवारी पम्मी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सभी स्थानों सुरक्षा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात  हमारी सेवा में लगे हुए है ऐसे में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा का सम...