मुंबई। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे का फिल्म 'पति पत्नी और वो' से पहला लुक जारी कर दिया गया है। मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले से जारी है, अब इसके तीनों मुख्य किरादरों के लुक को रिलीज़ कर दिया गया है। तीनों सितारों के लुक को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
कार्तिक आर्यन ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, “हाये…क्या स्माइल है मिलिये चिंटू त्यागी से कानपूर के सबसे आदर्शवादी पति।
भूमि पेडनेकर का लुक भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “ज़रा हाई मेनटेनेंस हैं हम, इमोशनली। वेदिका त्रिपाठी।
इन दोनों के अलावा फिल्म में 'वो' का किरदार निभा रहीं अनन्या पांडे का भी ग्लैमरस लुक रिलीज़ किया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना लुक जारी करते हुए लिखा, “ये अग्निपथ है! इसे कोई पार नहीं कर पाया।
आपको बता दें कि ये इसी साल 6 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी के किरदार में हैं। चिंटू शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला के प्यार में पड़ जाता है। इसमें कार्तिक भूमि पेडनेकर के साथ साथ अनन्या पांडे के साथ भी रोमांस करते नज़र आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।