उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से एएमयू कैंपस में सनसनी फैल गई।
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से एएमयू कैंपस में सनसनी फैल गई। छात्र का शव मुमताज हॉस्टल के रूम में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैंपस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। मृत छात्र की पहचान अनस शमशी के तौर पर हुई है। वह एमएसडब्ल्यू अंतिम वर्ष का छात्र था और पीलीभीत का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, पीलीभीत निवासी मो. अनस शम्सी एएमयू से एमएसडब्ल्यू (मास्टर इन सोशल वर्क) कर चुका था और अब पीएचडी की तैयारी कर रहा था।
वह आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल के कमरा नंबर 22 में रहता था। इसके साथ कमरे में तीन और छात्र रहते हैं। मंगलवार रात करीब 9 बजे उसका शव कमरे में फंदे पर लटके होने से यूनिवर्सिटी कैंपस में रोष फैल गया।
एएमयू अधिकारियों और पुलिस को आने में देरी होने से छात्र आक्रोशित हो गए। रात करीब 10:30 बजे शव को फंदे से नीचे उतारा गया। इसी बीच मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिषेक कुमार से देरी से शव उतारे जाने को लेकर छात्रों की बहस हो गई। तभी कुछ छात्रों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया।
माहौल तनावपूर्ण होता देख एसपी सिटी भारी पुलिस बल के साथ वीसी लॉज पहुंचे, तो छात्र नारेबाजी करते हुए पुलिस को बाहर करने पर अड़ गए। कैंपस के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आत्महत्या का कारण का अभी पता नहीं चला है।