Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

किंग सलमान ने हाजियों को दिया बेहतरीन तोहफ़ा

सऊदी अरब की सरकार ने हज यात्रियों के लिये विशेष इंतजाम किए है। हर बार की तरह इस बार भी हाजियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है। इस बार हज यात्रियों के लिए किंग सलमान ने कुछ इसी बसों की व्यवस्था की है, उन बसों में स्क्रीन लगी हुई है। बता दे , इस अत्याधुनिक बसों में स्क्रीन पर कई भाषाओं में जानकारी दी जाएगी। सऊदी शाह की इस योजना से लाखों हाजियों ने राहत की साँस जरूर ली होगी। बता दे , यह अत्याधुनिक बस उमराह करने वालो के लिए भी उपयोग में ली जाएगी । इससे आसानी से हाजी अपने देश की भाषा को पढ़ सकेंगे और बस का सही उपयोग कर सकेंगे । इस बस के जरिये हाजी हज और उमराह के दिनों में मक्का,जिद्दाह और मदीना की यात्रा के सकते है। आपको बता दे कि उन बसों की सुविधा उन हज-यात्रियों को मिलेगी जो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन के मेहमान होंगे। इस बार भारत से हज़ारों हाजियों को यात्रा करने का अवसर मिला है। जानकारी के अनुसार , इस बस में दिखाई जाने वाली स्क्रीन के ऊपर भाषा से राहत जरूर मिली होगी। क्युकी हज के दौरान कई हाजियों को भाषा के कारण इधर उधर गुम होने के चांस रहते थे। कई हाजियों वहां की भाषा भी समझ नहीं होने के...