चंद महीनों पहले प्लेन क्रैश में शहीद हुए थे स्क्वैड्रन लीडर समीर अबरोल, अब पत्नी गरिमा जॉइन करेंगी वायुसेना
रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा के मुताबिक गरिमा अबरोल तेलंगाना के डुंडीगल स्थित एयर फोर्स एकेडमी ज्वाइन करेंगी। बता दें कि गरिमा अबरोल पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं और पति के शहीद होने के बाद ही उन्होंने एयर फोर्स में शामिल होने का फैसला किया है। रिटायर्ड अनिल चोपड़ा ने अपने ट्वीट में दो तस्वीरें लगायी हैं। इनमें से एक तस्वीर में गरिमा अबरोल अपने पति समीर अबरोल के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में गरिमा एयर फोर्स के लिए चल रही ट्रेनिंग के दौरान दिखाई दे रही हैं।
रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा के मुताबिक गरिमा अबरोल तेलंगाना के डुंडीगल स्थित एयर फोर्स एकेडमी ज्वाइन करेंगी। बता दें कि गरिमा अबरोल पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं और पति के शहीद होने के बाद ही उन्होंने एयर फोर्स में शामिल होने का फैसला किया है। रिटायर्ड अनिल चोपड़ा ने अपने ट्वीट में दो तस्वीरें लगायी हैं। इनमें से एक तस्वीर में गरिमा अबरोल अपने पति समीर अबरोल के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में गरिमा एयर फोर्स के लिए चल रही ट्रेनिंग के दौरान दिखाई दे रही हैं।
अपने ट्वीट में रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने गरिमा अबरोल की तारीफ करते हुए कहा कि “वह एक असाधारण महिला हैं। सभी महिलाएं एक समान नहीं होती, कुछ महिलाएं सुरक्षाबलों की पत्नियां भी होती हैं।” बता दें कि बीती एक फरवरी को फाइटर जेट मिराज 2000 एक टेस्टिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया था। इस विमान को स्कवाड्रन लीडर समीर अबरोल और सिद्धार्थ नेगी उड़ा रहे थे। इस हादसे में दोनों पायलट मारे गए थे।
जो फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें कुछ तकनीकी खराबी के बाद उसे हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड द्वारा ठीक किया गया। विमान की तकनीकी कमी को दूर करने के बाद इस विमान की टेस्टिंग हो रही थी, लेकिन विमान में टेक ऑफ करने के बाद ही तकनीकी खराबी आ गई और दोनों पायलटों ने किसी तरह विमान को जमीन पर तो उतार लिया, लेकिन जमीन पर उतारन के बाद उसे कंट्रोल नहीं कर सके और विमान बैरियर तोड़ता हुआ दीवार से जा टकराया और उसमें धमाका हो गया। इस हादसे में विमान में मौजूद दोनों फाइटर पायलट शहीद हो गए।